एलआईसी ने नई पॉलिसी पेश की है. इस इसके तहत 5 लाख रुपये तक का कवर दिया जाता है. 90 दिन के बच्चे के नाम से भी ये पॉलिसी ली जा सकती है!

 LIC Jeevan Azad: LIC लेकर आया नया पेंशन प्लान जीवन आजाद, 5 लाख रुपये तक के सम एश्योर्ड के साथ मिलेंगे ये लाभ ! 


एलआईसी ने नई पॉलिसी पेश की है. इस इसके तहत 5 लाख रुपये तक का कवर दिया जाता है. 90 दिन के बच्चे के नाम से भी ये पॉलिसी ली जा सकती है! 


LIC Jeevan Azad: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने जीवन आजाद (Plan No. 868) पॉलिसी लॉन्च कर दी है. यह एक नया सेविंग और जीवन बीमा प्लान है. भारतीय जीवन बीमा निगम जीवन आजाद के तहत लोगों को सुरक्षा और बचत का लाभ दे रही है. इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर (Sum Assured) दिया जाता है. साथ ही कई और लाभ भी एलआईसी जीवन आजाद योजना के तहत दिए जाते हैं! 



LIC जीवन आजाद एक सीमित अवधि की पेमेंट एंडोमेंट प्लान है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. योजना लोन की सुविधा के साथ ही आवश्यकताओं का भी ध्यान रखती है. यह मैच्योरिटी की डेट पर जीवित बीमित व्यक्ति को एक गारंटी एकमुश्त राशि देती है! 


 ```आइए जानते हैं कौन इसका लाभ उठा सकता है.``` 


 ~कितना सम एश्यार्ड~ 


LIC Jeevan Azad योजना के तहत के तहत कम से कम 2 लाख रुपये और अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लाभ दिया जाता है. यह पॉलिसी 15 से 20 सालों के लिए ली जा सकती है! 


 _कितने साल तक देना होगा प्रीमियम_ 


प्रीमियम पेमेंट के तहत टर्म कैलकुलेट माइनस 8 वर्ष पर की जाती है. इसका मतलब है कि अगर आप 20 साल का प्रीमियम चुनते हैं तो (20-8) यानी 12 साल तक एलआईसी जीवन आजाद के तहत प्रीमियम का भुगतान करना होगा. इस योजना के तहत आप प्रीमियम का भुगतान सालाना, छमाही,​ तिमाही या मंथली आधार पर जमा कर सकते हैं! 


 _कितनी होनी चाहिए उम्र_ 


अगर आप एलआईसी आजाद योजना के तहत लाभ उठाना चाहते हैं तो आपकी उम्र 90 दिन से लेकर अधिकतम 50 साल की होनी चाहिए. यानी कि 90 दिन के बच्चे के नाम से भी यह पॉलिसी ली जा सकती है. इसके साथ ही आप 50 साल के हैं तो भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं! 


 ~डेथ बेनेफिट~ 


अगर बीमा लेने वाले व्यक्ति की मौत मैच्योरिटी से पहले हो जाती है तो इस योजना के तहत लाभ ​दिया जाएगा. डेथ बेनेफिट बेसिक सम एश्यार्ड के बराबर या एनुअलाइज प्रीमियम का सात गुना होगा. डेथ बेनेफिट कुल भुगतान हुए प्रीमियम का 105 प्रतिशत से कम नहीं होगा!


Your Own

Shivam Sharma

LIC Adviser

Mob-8173086482, 9454361041

Email-shivamsharmajamour25926@gmail.com


 If you like all our policies then please Like Comment💬

Comments

Popular posts from this blog

Which is the best plan in LIC?

Which is the best plan in LIC